ये है चाहते के आने वाले एपीसोड में आप सभी को बहुत ही भयंकर ड्रामा देखने को मिलने वाला है जहाँ आने वाले एपिसोड में महिमा भयंकर ड्रामा करने वाली है।

साथ में अर्जुन को धमकी देने वाली है इस धमकी से अर्जुन थोड़ा घबराने भी वाला है क्योंकि यह धमकी धर्म karun से जुड़ी हुई होने वाली है।
Mahima का divorce ड्रामा
जी हाँ आने वाले एपिसोड महिमा बहुत बड़ा ड्रामा करने वाली है जहाँ पर होगा ये की महिमा अर्जुन से डिवोर्स की बात करेगी यानी अर्जुन को डाइवोर्स देने की धमकी देगी और कहेगी कि मैं तुम्हें डाइवोर्स देकर करुण की कस्टडी ख़ुद ले लूँगी।
और महिमा ऐसा इसलिए करेगी क्योंकी महिमा नहीं चाहती है कि अर्जुन और काशवी फिर से 1 हों महिमा अर्जुन से कहने वाली है कि अब अगर तुम काशवी के आस पास भी दिखे तो मैं तुम्हें तलाक़ देकर करुण की कस्टडी तुमसे छीन लेने वाली हूँ
अर्जुन बनाएगा काशवी से दूरी
महिमा की ब्लैकमेलिंग के बाद अर्जुन जो होगा वो काशवी से दूरी बनाने लगेगा क्योंकि महिमा ने धमकी दिया है कि अगर अर्जुन काशवी की तरफ अट्रैक्ट होगा तो वह करुण को अपने साथ ले जाएगी इस वजह से अर्जुन जो होगा काशवी से अपनी दूरी बनाएगा।
इसके बाद काशवी को भी शक हो जाने वाला है क्योंकि कुछ समय पहले दोनों ही एक दूसरे के पास आ रहे थे फिर अचानक से अर्जुन उसे इग्नोर करने लग जाएगा तो काशवी भी समझ जाएगी कुछ तो गड़बड़ है।
काशवी को चलेगा सच पता
अर्जुन को इग्नोर करता देख काशवी को बहुत बुरा लगने वाला है इसके बाद काशवी पता लगाने वाली है कि आखिर अर्जुन ऐसा कर क्यों रहा है।
और फिर काशवी कोई बात पता भी चलने वाली है जहां काशवी को पता चलेगा की महिमा ने अर्जुन को डायवोर्स और करुण की कस्टडी की धमकी दी है।
जिसके बाद काशवी इनडायरेक्ट अर्जुन की मदद करने वाली है और अर्जुन को इस प्रॉब्लम से बाहर निकालने की भी कोशिश करने वाली है।