स्टार प्लस के सीरियल ये है चाहतें के आने वाले एपिसोड में आप सभी को कई सारे ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलने वाले हैं हाल के कुछ दिनों से काशवी और अर्जुन के रिश्ते में सुधार आ रहा था लेकिन अभी फिर से दोनों के बीच एक साजिश के जरिये दूरियाँ लाने की कोशिश की जा रही है।

जिसमें आदित्य भी शामिल हैं क्योंकि आदित्य नहीं चाहता है की अर्जुन काशवी एक हों आदित्य खुद काशवी से प्यार करता है और काशवी को पाना चाहता है।
yeh hai Chahatein update: अर्जुन काशवी के रिश्ते में फिर पड़ी दरार
जहाँ आजके प्रोमो में अर्जुन काशवी रोमैंटिक हो रहे होते हैं तभी आदित्य का कॉल आता है और urgently एक जगह पर रेड डालने के लिए कहता है जिसके बाद काशवी रेड डालने के लिए वहाँ रवाना हो जाती है।
पहुंचते ही काशवी के ऊपर कुछ गुंडे हमला कर देते हैं जिन्हें काशवी गिरा देती है।
और फिर वहाँ पर अर्जुन के father मिल जातें हैं जो की अर्जुन काशवी को अलग करने की साजिश के चलते वहाँ पहुंचे होतें हैं काशवी उन्हें देख कर चौंक जाती है लेकिन वहाँ काशवी के साथ पुलिस होती है तो पुलिस अर्जुन के पिता जी को arrest कर लेती है।
और ये सब कुछ न्यूज़ पर आ जाता है तो अर्जुन को भी ये बात पता चल जाती है जिसके बाद अर्जुन काशवी को कॉल करता है और काशवी से बहुत ही ज्यादा गुस्सा हो जाता है।
yeh hai chahatein upcoming twist
अब आने वाले एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा की काशवी काफी ज्यादा problem में दिखेगी क्यों की उसे लगेगा की अर्जुन के पिता उसी की वजह से जेल में हैं।
वहीं दूसरी तरफ आदित्य अर्जुन काशवी की लाइफ में और दूरीयां बढ़ाएगा।
अब ये देखना होगा की इन दोनों के बीच सबकुछ सही कब होगा और सारी साजिश का पर्दाफाश कब होगा।