कलर्स टीवी का नया शो मन्नत हर खुशी पाने की पहले ही दिन से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहा है, जिसमें स्टार कास्ट में ayesha Singh और Adnan Khan नज़र आ रहें हैं, इस शो की शुरुआत हुए अभी एक हफ्ता ही हुआ है और ये शो YouTube, Facebook जैसे बड़े प्लेटफार्मों पर हर जगह नंबर 1 टॉप में ट्रेंड कर रहा है

दर्शकों में अभी ही इस शो ने अपनी छाप छोड़ दी है दर्शकों को ये शो खूब पसंद आ रहा है हालही में इस शो मन्नत हर खुशी पाने की ने नया मोड़ लिया है जहाँ पर मन्नत के सामने बड़ा राज़ आ गया है जिसके बाद मन्नत इमोशनल होते हुए टूटते हुए दिखी।
Mannat Har Khushi Pane Ki : बेटी न होने का सच आया सामने
हाल ही में मन्नत की मां की तबीयत खराब हो गई जिसके बाद पता चला कि उनका लिवर खराब हो चुका है और यह बात मन्नत को पता चली तो मन्नत डॉक्टर के पास गई और डॉक्टर ने मन्नत को अपनी मां का लिवर ट्रांसप्लांट करवाने की सलाह दी और डोनर के तौर पर मन्नत को रखा क्योंकि मन्नत उनकी बेटी है।
मन्नत लिवर डोनेट करने के लिए मान गई और टेस्ट करवाने चली गई जिसके बाद ये बात जब मन्नत की मां को पता चली तो मन्नत की मन घबरा गई क्योंकि मन्नत उनकी बेटी नहीं है टेस्ट में अगर ब्लड मैच नहीं हुआ तो मन्नत को सच पता चल जाएगा।
इसी वजह से वो मन्नत के पास पहुंच गईं और मन्नत से जिद करने लगी कि वो लीवर डोनेट ना करें और बातों ही बातों में उनके मुँह से सच निकल गया कि मन्नत उनकी बेटी नहीं है मन्नत उन्हें समुद्र किनारे मिली थी
और ये बात सुनकर मन्नत टूट सी जाती है मन्नत को कुछ समझ नहीं आ रहा होता है कि वो क्या करे, हालांकि वो मन्नत को समझाने की भी कोशिश करतीं हैं।
मन्नत की माँ को उसकी असली माँ के बारे में भी पता है अब ये देखना होगा की क्या वो उसकी असली माँ के बारे में बताएगीं।