कलर्स टटीवी का नया शो मन्नत हर खुशी पाने की लगातार ऑडियंस की नजरों में बना हुआ है और अभी शुरुआत ही है लेकिन फिर भी लोगों के दिल में अपनी जगह बनाने में कामयाब होता दिख रहा है

हाल ही में कहानी ने नया मोड़ लिया जहां पर मन्नत को पता चल गया की जिसे वो अपनी मां समझती है वो उसकी माँ नहीं है जिसके बाद मन्नत को अचानक बड़ा झटका लगा लेकिन फिर अपने आप को संभाल लिया और मन्नत ने बाद में अपनी मां को समझाया की अगर यह सच पहले से भी पता होता तो भी उसका रिश्ता उनके साथ कम नहीं होता वैसा ही रहता। वही दूसरी तरफ डॉक्टर ने मन्नत को अपनी मां का लिवर ट्रांसप्लांट जल्द से जल्द कराने की सलाह दी है और पैसों 25 लाख का इंतजाम करने को कहा है।
Mannat का Chef की Job का Interview
फिलहाल मन्नत को जब की सक्त जरूरत है इसीलिए हाल के एपिसोड में मन्नत इंटरव्यू के लिए जाते हुए दिखी और अपनी दोस्त मल्ला को फोन भी करते हुए दिखी।
जिसके बाद मल्ला मन्नत को सलाह दी की वह उसके प्रोफेशनल कपड़े पहन कर जाए इंटरव्यू के लिए और जिससे की इंटरव्यू में वह सेलेक्ट हो जाए
लेकिन यह इंटरव्यू मन्नत के लिए आसान नहीं होने वाला क्योंकि यह इंटरव्यू माला यानी मन्नत की दोस्त की मां लेने वाली है अगर उन्होंने मन्नत को पहचान लिया की वह लल्ला की दोस्त है और मिडिल क्लास से है और अगर उन्होंने मल्ला के कपड़े पहचान लिए तो क्या होगा
ये देेेखना interesting होगा जानने के लिए देखते रहें और बने रहे हमारे साथ।