फालतू स्टार प्लस का ऐसा टीवी शो जोकि काफी जल्दी Audience के दिलों में अपनी जगह बना पाया है और अभी इसी स्टार्ट में कुछ ही महीने हुए हैं फिर फिर भी टीआरपी में काफी कमाल कर रहा है।

और जैसा की आपको पता होगा अयान फस गया है पर अयान इनोसेंट है और ये बात फालतू को पता है तो अब आने वाले एपिसोड में अब फालतू तनिशा को चैलेंज करने वाली है।
Faltu serial update: फालतू का तनिशा को चैलेंज
फालतू को पता है अयान innocent है लेकिन आने वाले एपिसोड में तनिशा फालतू से argument करने वाली है ayaan को लेकर, tanisha बहुत कुछ बोलने वाली है।
जिसके बाद फालतू तनीशा को चैलेंज करने वाली है कि वह अयान को इनोसेंट साबित करेगी और जेल से बाहर लेकर आएंगी।
अभी देखना होगा की क्या फालतू तनीषा के दिए चैलेंज को पूरा कर पाएगी और अयान को innocent साबित करके जेल से बाहर ला पाएंगी या नहीं और फालतू को क्या क्या करना पड़ेगा।