yeh hai Chahatein: Antra के‌ सामने आएगा मानसी का सच

स्टार प्लस पर टेलीकास्ट होने वाले सीरियल ये है चाहतें में हर दिन नये नये ट्विस्ट आते रहते हैं जहाँ अभी अंतरा की नज़र में सम्राट बुरा बन गया है क्योंकि उसे लगता‌ है की उसकी आवाज सम्राट की वजह से गई थी।

जिसके बाद नयन ने सम्राट को थप्पड़ मार दिया था और तभी से नयन के मन में सम्राट को लेकर गलतफहमी है लेकिन अब सब कुछ सही होने वाला है।

Yhc update: nayantara के सामने आएगा mansi का सच

तो जैसा की सबको पता चल ही गया होगा की लीप आने वाला है जल्दी ही तो लीप ऐसे मिसअंडरस्टैंडिंग के साथ तो आ नहीं सकता यानि की नयी कहानी तभी start होगी जब पुरानी कहानी perfectly end होगी तो इसलिए अब मानसी का सच Antra के सामने सच आने वाला है।

नयन को मानसी पर शक होगा और फिर शक यकीन में तब बदल जाएगा जब antra अपनी नज़रों से देखेगी जिसके बाद antra सब कुछ पता कर लेगी।

Leave a Comment