वैसे ये है चाहतें स्टार प्लस का सबसे रोमांटिक टीवी सीरियल है लेकिन लगभग कुछ दिनों से इस सीरियल का मेन टॉपिक बदल गया था क्योंकि इस सीरियल का मेन टॉपिक Romance था लेकिन काफी दिनों से ये है चाहते सीरियल से रोमांस गायब हो गया था पर अब फाइनली आप सभी को सम्राट और नेयनतारा के कई सारे रोमांटिक मोमेंट देखने को मिलने वाले हैं
जिसे देखकर मानसी जलस होते हुए दिखेगी आने वाले एपिसोड में नयन और सम्राट का काफी अच्छा रोमांटिक मोमेंट देखने को मिलेगा जो कि मानसी भी देख रही होगी और देख देख कर काफी ज्यादा जलस हो रही होगी
Yhc upcoming update: क्रिकेट सम्राट नयन और रोमांस
जैसा कि आपको पता ही होगा नयन को अप्पा काफी समय के बाद उसे मिले हैं जिसके बाद सारे के सारे घर वाले काफी ज्यादा खुश है तो आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा सभी लोग खुशी में क्रिकेट खेल रहे होंगे और क्रिकेट में ही सम्राट और नयनतारा का रोमांस भी देखने को मिलेगा

वहीं दूसरी तरफ मानसी भी कुछ दूर खड़ी होगी और स्कोप से सब कुछ देख रही होगी जब मानस की नजर सम्राट और नयनतारा पर पड़े गी तो वो लोग रोमांस कर रहे होंगे और यह देखकर मानसी को काफी ज्यादा जलन होने वाली है
जिसे बाद मानसी अब हो सकता है फिर से कोई चाल भी चले अब ये देखना होगा की मानसी क्या करेगी